युवा मांगे जवाब अब // INDIAN YOUTH
"युवा मांगे जवाब अब"
भर्ती निकले तो इम्तहान नहीं
परीक्षा हो तो परिणाम नहीं
परिणाम निकले तो Joining का नाम नहीं
आखिर क्यों युवाओं का सम्मान नहीं?
बस करो मजाक अब
युवा मांगे हिसाब अब
बात करो,संवाद करो
दो हमारे प्रश्नो का जवाब अब
क्यों हर भर्ती पंचवर्षीय योजना है?
किस नए भारत की ये परियोजना है?
कैसी ये परीक्षा प्रणाली है?
आपने युवाओं की छीन ली जवानी है
क्यों पेपर में गलत सवाल डालते?
फिर 100-100₹ का व्यापार करते
Rank list का नहीं प्रावधान करते
Waiting list का नहीं समाधान करते
साहब :दो-चार हो तो बोलूं....
अरे आप तो जुल्म हजार करते
जागो सरकार जागो,बस यही कहना है
हमारी समस्याओ पर ध्यान दो
1 वर्ष के भीतर पूरी प्रक्रिया हो
Rhea नहीं ,बस नौकरियां हो
युवाओं से भी कुछ कहना है,
अब और नहीं सहना है
बी बुलंद अपनी आवाज करो
आज कुछ ऐसी हूंकार भरो
आ जाये चाहे सैलाब अब
रुकना नहीं झुकना नहीं
अपने हक़ों का करना है हिसाब अब।।
Priyanshu Kushwaha
👉Also Read this INDIAN YOUTH
Comments
Post a Comment